ABOUT US

भीम वार्ता एक सामाजिक ब्लॉग वेबसाइट है जो कि दलित समाज में जागरूकता का उद्देश्य लेकर काम कर रही हैं इस ब्लॉग में बाबासाहेब से संबंधित आर्टिकल्स दलित महापुरुषों की जीवनियां तथा भीम पुत्रों द्वारा किए गए दलित समाज के प्रति कार्य को बताती हैं
भीम वार्ता की शुरुआत 14 अप्रैल 2017 को की गई भीम वार्ता का मुख्य उद्देश्य बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर समाज को सही रास्ता दिखाना है भीम वार्ता का मुख्य संदेश यह है कि हमारा मकसद केवल भीम जयंती पर बाबासाहेब को याद करना ही नहीं बल्कि पूरे 365 दिन बाबासाहेब के बताए रास्ते पर चलना है भीम वार्ता में भीम न्यूज़ जो कि भीम के अनुयायियों की गतिविधियों को प्रदर्शित करती हैं तथा भीम संगठन जो कि बाबासाहेब के पथ पर जो NGO काम कर रहे हैं उनकी जानकारी देना है इसमें एक पेज कि सबमिट न्यूज़ के नाम से हैं जिसमें कोई भी बाबासाहेब से संबंधित न्यूज़ कोई संगठन या कोई बाबा बाबासाहेब से संबंधित आर्टिकल भेज सकता है

 लेखक परिचय -  

भीम वार्ता के मुख्य लेखक प्रेम मिरल है जो कि लक्ष्मणपुरा , मेहलू तहसील धोरीमना जिला बाड़मेर राजस्थान से हैं इनके पिताश्री माला रामजी मेघवाल एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं जिन्होंने इनमें बाबासाहेब के सिद्धांतों को कूट कूट कर भरा । प्रेम मिरल की प्रारंभिक शिक्षा इनके पिता जी से मिली जिनकी बदौलत इनके पिताश्री ने अपने प्रारंभिक जीवन काल में अध्ययन की मुश्किलों तथा सवर्णो के अत्याचारों को सहन किया इसलिये उन्होंनेअपने पुत्र को बाबासाहेब के बताए सिद्धांतों को अपनाने कि शिक्षा दी कथा दलित समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का पाठ पढ़ाया प्रेम मिरल ने 12th साइंस प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर नर्सिंग की तथा अपने कार्य के साथ-साथ दलित समाज को जागृत करने का कार्य करते हैं