आबूरोड | गुजरात में विधायक जिग्नेश मेवाणी जी के आबूरोड आगमन पर डॉ. अंबेडकर सेवा समिति और भीम सेना तथा भीमआर्मी ने मानपुर चौराहे पर साफा व माला पहना कर स्वागत किया।
इस मौके मेवानी ने कहा कि हम सभी बहुजनों को एकजुट होकर मनुवादी ताकतों को परास्त करना होगा। अंबेडकर सेवा समिति के विधानसभा प्रभारी गणपत मेघवाल, अंबेडकर सेवा समिति के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र परमार, डॉ. राम मीणा, अंबेडकर सेवा समिति तहसील अध्यक्ष पिंडवाड़ा मांगीलाल परिहार, प्रवीण चौहान ने भी विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन कैलाश डांगी ने किया।
इस मौके मेवानी ने कहा कि हम सभी बहुजनों को एकजुट होकर मनुवादी ताकतों को परास्त करना होगा। अंबेडकर सेवा समिति के विधानसभा प्रभारी गणपत मेघवाल, अंबेडकर सेवा समिति के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र परमार, डॉ. राम मीणा, अंबेडकर सेवा समिति तहसील अध्यक्ष पिंडवाड़ा मांगीलाल परिहार, प्रवीण चौहान ने भी विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन कैलाश डांगी ने किया।
loading...
कार्यक्रम में अंबेडकर सेवा समिति के तोलाराम मेघवाल, दिनेश परमार, प्रेम मिरल, भुपेन्द्र कुमार, गणपत अहम्पा, भागीरथ, पूर्व पार्षद नवीन सांखला, माधव मारू,विष्णु ,अमराराम मेघवाल आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
Your suggestion are very helpful please comment suggestion and your ideas
Jai bhim
आपके सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है कृपया अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में व्यक्त करें जय भीम